दिल्ली के अस्पतालों में फंड की कमी पर BJP सांसद मनोज तिवारी का CM केजरीवाल पर तंज, कहा- आप तो एक और फुल पेज विज्ञापन निकालिए

नई दिल्ली: 


दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी ने राजधानी के अस्पतालों में फंड की कमी को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. उन्होंने इसे लेकर कई ट्वीट किए. उन्होंने कहा कि जी हां ये सच है की दिल्ली सरकार के लोक नायक जय प्रकाश अस्पताल में अब ऑपरेशन नहीं होंगे.अफ़सोस अरविंद केजरीवाल आप ने ट्रांसपोर्ट के साथ साथ अस्पताल के ऑपरेशन थीयटर भी ठप कर दिए.दिल्ली सरकार के सबसे बड़े 2000 बिस्तरों के LNJP अस्पताल में मरीज़ भटक रहें हैं. एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि ऑपरेशन थियेटर में सीलिंग लाइट का आभाव,छोटी लाइटों के सहारे मजबूरी में करते हैं डॉक्टर सर्जरी.


 



जी हाँ ये सच है की दिल्ली सरकार के लोक नायक जय प्रकाश अस्पताल में अब ऑपरेशन नहीं होंगे.
अफ़सोस @ArvindKejriwal आप ने ट्रांसपोर्ट के साथ साथ अस्पताल के ऑपरेशन थीयटर भी ठप कर दिए...दिल्ली सरकार के सबसे बड़े 2000 बिस्तरों के LNJP अस्पताल में मरीज़ भटक रहें है #आपFailedinHealthToopic.twitter.com/FkMC23eTUs


— Manoj Tiwari (@ManojTiwariMP) November 11, 2019

 






लैप्रोस्कोपिक उपकरण लोन पर लेते है? ऑपरेशन टेबल,मरीज़ों को स्थानांतरित करने के लिए ट्रॉली बैड,पोस्ट आपरेटिव ICU बैड.कुछ भी नहीं है. दिल्ली के 60 हज़ार करोड़ रुपये कहाँ उड़ा रहे हो AAP.


 



ऑपरेशन थियेटर में सीलिंग लाइट का आभाव,छोटी लाइटों के सहारे मजबूरी में करते हैं डॉक्टर सर्जरी.
लैप्रोस्कोपिक उपकरण लोन पर लेते है?
ऑपरेशन टेबल,मरीज़ों को स्थानांतरित करने के लिए ट्रॉली बैड,पोस्ट आपरेटिव ICU बैड..कुछ भी नहीं है.
दिल्ली के 60 हज़ार करोड़ रुपये कहाँ उड़ा रहे हो AAP