शहर में साइबर क्राइम चरम पर है। पिछले दो दिन में छह लोगों से कुल 5 लाख 20 हजार रुपए की ठगी हो गई। छह में पांच लोगों से शातिर ने पेटीएम की केवाईसी अपडेट करने के नाम पर 4 लाख 87 हजार रुपए ठगे, वहीं एक अन्य जने के एटीएम का क्लोन बना कर बदमाश ने 33 हजार रुपए पार कर लिए। सभी पीड़ितों की ओर से अलग-अलग थानों में रिपोर्ट दी गई। इनमें से 3 मामले महामंदिर थाने, एक उदयमंदिर, एक चौपासनी हाउसिंग बोर्ड व एक मामला रातानाडा थाने में दर्ज हुआ।
रातानाडा पुलिस ने बताया कि उम्मेद हेरिटेज निवासी महेंद्र पुत्र शांतिलाल बाफना की ओर से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उनके पेटीएम की केवाईसी को अपडेट करने के नाम पर उनके पास एक कॉल आया, जिसने खुद को पेटीएम का कार्मिक बताया। उसने एक मैसेज भेजा, फिर आगे से से आगे जानकारी लेता रहा। इसके कुछ ही देर बाद उनके बैंक खाते से 2 लाख 28 हजार रुपए पार हो गए।
वहीं महामंदिर थाने में तीन मामले दर्ज हुए। थाने के उप निरीक्षक खेताराम ने बताया कि तीनों में केवाईसी अपडेट करने का बोल शातिर ने रुपए खाते से पार कर लिए। पावटा बी रोड, जालम विलास निवासी मनीष पुत्र चौथाराम चौधरी ने रिपोर्ट में बताया कि उनके पास 5 जनवरी को एक कॉल आया, जिसने खुद को पेटीएम का कार्मिक बताया और कुछ ही देर बाद बैंक खाते से एक लाख 42 हजार रुपए पार कर लिए। वहीं बीजेएस निवासी विजय पुत्र भगाराम चौधरी के साथ भी यही हुआ, पेटीएम की केवाईसी अपडेट करने के नाम पर शातिर ने कॉल किया और उनके बैंक खाते से 33 हजार रुपए निकाल लिए। तीसरे मामले में पावटा बी रोड निवासी बाघसिंह पुत्र पृथ्वीसिंह को भी शातिर ने खुद को कार्मिक बताते हुए पेटीएम की केवाईसी अपडेट करने का फोन किया और खाते से 49 हजार रुपए पार कर लिए।
वहीं चौहाबो थानाधिकारी आनंदसिंह ने बताया कि चाणक्य नगर निवासी चेतन पुत्र केसरीलाल जाट ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि 5 जनवरी को उनके बेटे राजेश के पास एक फोन आया, जिसने पेटीएम को अपडेट करने का बोल एक एप डाउनलोड करने का बोला, इसके करते ही कुछ ही देर बाद तीन बार में उनके बैंक खाते से 20000, 9000 फिर 6000 हजार यानी कुल 35 हजार रुपए पार हो गए। इसी प्रकार एक और मामला उदयमंदिर थाने में दर्ज हुआ। इसमें भोपालगढ़ हाल जंभेश्वर कॉलोनी, सारण नगर निवासी महेश पुत्र शंभूलाल टाक ने रिपोर्ट में बताया कि उनके बैंक खाते से अचानक 33 हजार रुपए पार हो गए। जबकि उनके पास कोई कॉल नहीं आया। पुलिस को संदेह है कि उनके एटीएम का किसी बदमाश ने क्लोन किया था, इसके बाद रुपए निकाले गए।
साइबर क्राइम चरम पर
शातिर ने फोन कर खुद को पेटीएम का कार्मिक बताया, ठगी एक ही प्रकार से
शातिर ने लोगों को फोन कर खुद को पेटीएम का कार्मिक बताया। फिर पेटीएम एप में केवाईसी की समय सीमा समाप्त होना बताया। इसे अपडेट करनी होगी। इसके लिए पहले आपको पेटीएम अकाउंट से ट्रांजेक्शन करना होगा। इसके लिए आपको गोल्ड खरीदना होगा, इसके लिए आपके खाते से सिर्फ एक रुपया ही कटेगा। इस पर विश्वास कर लोगोें ने गोल्ड खरीदने के लिए उस पर क्लिक कर दिया। अब तक शातिर को बैंक खाते की कोई डिटेल नहीं दी गई थी। इसके कुछ ही देर बाद बैंक खाते से अचानक ट्रांजेक्शन हो गए और लोगों के खाते से हजारों रुपए पार हो गए।
क्राइम रिपोर्टर | जोधपुर
शहर में साइबर क्राइम चरम पर है। पिछले दो दिन में छह लोगों से कुल 5 लाख 20 हजार रुपए की ठगी हो गई। छह में पांच लोगों से शातिर ने पेटीएम की केवाईसी अपडेट करने के नाम पर 4 लाख 87 हजार रुपए ठगे, वहीं एक अन्य जने के एटीएम का क्लोन बना कर बदमाश ने 33 हजार रुपए पार कर लिए। सभी पीड़ितों की ओर से अलग-अलग थानों में रिपोर्ट दी गई। इनमें से 3 मामले महामंदिर थाने, एक उदयमंदिर, एक चौपासनी हाउसिंग बोर्ड व एक मामला रातानाडा थाने में दर्ज हुआ।
रातानाडा पुलिस ने बताया कि उम्मेद हेरिटेज निवासी महेंद्र पुत्र शांतिलाल बाफना की ओर से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उनके पेटीएम की केवाईसी को अपडेट करने के नाम पर उनके पास एक कॉल आया, जिसने खुद को पेटीएम का कार्मिक बताया। उसने एक मैसेज भेजा, फिर आगे से से आगे जानकारी लेता रहा। इसके कुछ ही देर बाद उनके बैंक खाते से 2 लाख 28 हजार रुपए पार हो गए।
वहीं महामंदिर थाने में तीन मामले दर्ज हुए। थाने के उप निरीक्षक खेताराम ने बताया कि तीनों में केवाईसी अपडेट करने का बोल शातिर ने रुपए खाते से पार कर लिए। पावटा बी रोड, जालम विलास निवासी मनीष पुत्र चौथाराम चौधरी ने रिपोर्ट में बताया कि उनके पास 5 जनवरी को एक कॉल आया, जिसने खुद को पेटीएम का कार्मिक बताया और कुछ ही देर बाद बैंक खाते से एक लाख 42 हजार रुपए पार कर लिए। वहीं बीजेएस निवासी विजय पुत्र भगाराम चौधरी के साथ भी यही हुआ, पेटीएम की केवाईसी अपडेट करने के नाम पर शातिर ने कॉल किया और उनके बैंक खाते से 33 हजार रुपए निकाल लिए। तीसरे मामले में पावटा बी रोड निवासी बाघसिंह पुत्र पृथ्वीसिंह को भी शातिर ने खुद को कार्मिक बताते हुए पेटीएम की केवाईसी अपडेट करने का फोन किया और खाते से 49 हजार रुपए पार कर लिए।
वहीं चौहाबो थानाधिकारी आनंदसिंह ने बताया कि चाणक्य नगर निवासी चेतन पुत्र केसरीलाल जाट ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि 5 जनवरी को उनके बेटे राजेश के पास एक फोन आया, जिसने पेटीएम को अपडेट करने का बोल एक एप डाउनलोड करने का बोला, इसके करते ही कुछ ही देर बाद तीन बार में उनके बैंक खाते से 20000, 9000 फिर 6000 हजार यानी कुल 35 हजार रुपए पार हो गए। इसी प्रकार एक और मामला उदयमंदिर थाने में दर्ज हुआ। इसमें भोपालगढ़ हाल जंभेश्वर कॉलोनी, सारण नगर निवासी महेश पुत्र शंभूलाल टाक ने रिपोर्ट में बताया कि उनके बैंक खाते से अचानक 33 हजार रुपए पार हो गए। जबकि उनके पास कोई कॉल नहीं आया। पुलिस को संदेह है कि उनके एटीएम का किसी बदमाश ने क्लोन किया था, इसके बाद रुपए निकाले गए।
किसी शातिर की आपके बैंक खाते पर नजर हो सकती है, सावधान रहें
दैनिक भास्कर शहर के लोगों को हो रही लगातार साइबर ठगी के लिए सचेत कर रहा है। क्योंकि आपके मेहनत की गाढ़ी कमाई आपकी जरा सी भूल के कारण हड़पी जा रही है। आपके बैंक खाते पर भी हो सकता है किसी शातिर की नजर है। आपके पास भी कॉल आ सकता है। डरिये नहीं, आपकी समझदारी से ही आपके रुपए बच सकते हैं। इसलिए आपके पास कोई भी कॉल आए, जो अनजान है तो उसे मत उठाइए। जानिए और समझिए फिर किसी से बात करें। क्योंकि शातिर कभी बैंक अधिकारी, कभी पेटीएम तो कभी आपका रिश्तेदार बन ठगी की वारदात को अंजाम दे रहा है।
2 दिन में 6 लोगों से 5.20 लाख ठगे