जेडीए के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने मंगलवार को अभियान चलाकर आवासीय भूखंडों पर व्यावसायिक निर्माण करने वालों का काम बंद करवाकर चेताया आैर सड़क मार्ग पर बनाई चबूतरी ध्वस्त कर दी। प्रवर्तन अधिकारी प्रवीण गहलोत ने बताया कि शोभावतों की ढाणी स्थित शिवशक्ति नगर के भूखंड संख्या 73 पर सड़क भाग पर अतिक्रमण कर बनाई जा रही चबूतरी को ध्वस्त कर दिया आैर हिदायत दी कि भविष्य में दुबारा अतिक्रमण नहीं करें। इसके अलावा ग्राम नांदड़ी के खसरा नंबर 43,44 व 45 आेमनगर आवासीय कॉलोनी में टाइल्स का गोदाम बनाकर अवैध रूप से व्यावसायिक गतिविधियों का संचालन करते पाए जाने पर संचालक को मौके पर हिदायत देने के साथ ही व्यावसायिक गतिविधियां नहीं करने के लिए पाबंद किया गया।
अवैध निर्माण राेके, सड़क मार्ग पर बनाई चबूतरी ताेड़ी