प्रदेश की चिकित्सा व्यवस्था की मॉनिटरिंग को आज से 10 जनवरी तक विशेष टीम करेगी दौरा

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं राजस्थान निदेशालय ने 34 जिलों में बेहतर चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए संचालित योजनाओं की मॉनिटरिंग के लिए 34 अधिकारियों की टीम बनाई है। टीम के प्रत्येक सदस्य को एक जिला दिया गया है। जहां जाकर वो 8 से 10 जनवरी तक निरीक्षण करेंगे। निरीक्षण करने के बाद अधिकारी दो दिन में अपनी रिपोर्ट तैयार कर निदेशक (जन स्वास्थ्य) आरसीएच काे प्रस्तुत करेंगे।

निरीक्षण का उद्देश्य व्यवस्थाओं का जायजा लेकर संवाद स्थापित करना है। जिला स्तर पर प्रभावी कार्रवाई कैसे हो इस पर जोर रहेगा। संबंधित अधिकारी इस प्रक्रिया में सेतु का कार्य करेंगे। अधिकारी जिला स्तर की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का समाधान जिला स्तर पर करेंगे। अधिकारी जिले में जाकर स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता, मुख्यमंत्री निशुल्क दवा, जांच योजना, मौसमी बीमारी (स्वाइन फ्लू, डेंगू, अन्य की वर्तमान स्थिति), टीकाकरण कार्यक्रम, संस्थागत प्रसव एवं परिवार कल्याण सेवाएं, चिकित्सा संस्थानों के भवन, उपलब्ध उपकरणों की स्थिति, ऑपरेशन थिएटर, एसएनसीयू, एनबीएसयू की कार्यशीलता, बायोमेडिकल वेस्ट की स्थिति, चिकित्सा संस्थानों पर अधिकारियों व कर्मचारियों की समय पर उपस्थिति, विभाग से जुड़ी महत्वपूर्ण योजनाओं व सेवाएं (108 एमएमयू, एमएमवी, जननी सुरक्षा वाहन, मोबाइल, डेंटल वैन, मोबाइल, आरबीएसके, टीम का निरीक्षण व चिकित्सा संस्थानों पर प्रदर्शित आईईसी एवं साइनेज), अस्पतालों व हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर एनसीडी की स्क्रीनिंग की स्थिति, पीपीपी मोड पर संचालित सीटी स्कैन, एमआरआई मशीन, आईवीएफ, हीमोडायलिसिस एवं पीएचसी के संचालन की स्थिति, कार्यालय का निरीक्षण संस्थापन संबंधी कार्य, लेखा संबंधी कार्य, कैशबुक निरीक्षण, योजनाओं का व्यय व कार्मिकों की संख्या आदि की जांच करेंगे।

निरीक्षण के लिए 34 जिलों में लगाए 34 अधिकारी