लड़की के कॉल पर मिलने पहुंचे युवक को कमरे में बंद कर तीन बदमाशों ने लूटा, एक लाख की फिरौती मांगी

अनजान नंबर से आए किसी लड़की से फोन पर बात करने के बद उसके झांसे में आना शहर के कुड़ी भगतासनी क्षेत्र में रहने वाले एक युवक को भारी पड़ गया। कुछ मैसेज का आदान-प्रदान होने के बाद युवक लड़की से मिलने एक रिसोर्ट में पहुंचा। वहां उसे लड़की तो नहीं मिली अलबत्ता तीन युवक मिले। उन्होंने युवक को कमरे में बंद कर पहले मारपीट की और बंधक बना लूट लिया। बाद में परिजनों को फोन कर एक लाख रुपए भेजने को बोला। इसके बाद सहमे परिजन पुलिस थाना पहुंचे। 



रुपए का इंतजाम करने के बहाने युवक तीनों को साथ लेकर कुड़ी क्षेत्र में पहुंचा और एक दुकान में घुसकर अपनी जान बचाई। इसके बाद तीनों युवक वहां से फरार हो गए। पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर बंधक बनाकर मारपीट करने, लूट व फिरौती मांगने का मामला दर्ज किया है। 



राजीव गांधी नगर थाने के एएसआई जगदीश सिंह ने बताया कि कुड़ी भगतासनी स्थित 4 डब्ल्यू 8 जीडी मेमोरियल कॉलेज के निकट रहने वाले राज सोनी पुत्र मगनाराम सोनी ने बताया कि 4 फरवरी को उसके मोबाइल  पर किसी लड़की का मैसेज आया। फिर उसने कॉल किया तब उसने उसे अरिहंत ग्रीन इंडिया रिसोर्ट के पास में बुलाया। इस पर वह अपनी बाइक लेकर वहां पहुंचा। 



वहां उसे तीन युवक मिले। जो उसे एक कमरे में लेकर गए, मगर लड़की नहीं मिली। तब युवकों ने उसके साथ कमरे में मारपीट कर जेब से पर्स, मोबाइल व बाइक के चाबी निकाली। मारपीट करते हुए घर  फोन कर एक लाख रुपए भिजवाने को कहा। 



पीड़ित के ही मोबाइल से उसके घर पर फोन किया गया और रुपए मांगे गए। तब परिजन भी सकते में आ गए। इस  पर वे कुड़ी थाने पहुंचे। परिजनों के असमर्थता जताने पर पीड़ित राज सोनी ने उन युवकों से कहा कि वो डीपीएस चौराहा के पास में एक नमकीन दुकान वाले को जानते है और रुपए वहां से दिलवा देगा। तब युवक उसे नमकीन की दुकान पर लेकर आए। इस पर राज सोनी मौका देख दुकान में भाग गया और खुद को बचाया। इसके बाद बदमाश युवक भी वहां से चले गए। पुलिस मोबाइल नंबर के आधार पर युवकों की तलाश कर रही है। Image result for kidnepping