जिले के बालेसर के गोदेलाई के रहने वाले एक युवक का महिला सहित चार अन्य बदमाशों ने कार में अपहरण कर घरवालों से पांच लाख की फिरौती मांगी। घर वालों ने तीन लाख रुपए दे भी दिए। इस बीच अपहरणकर्ता युवक के पांव में गोली मार उसे शहर के रिक्तियां भैरुजी चौराहे पर फेंक कर भाग निकले। पीड़ित युवक के भाई की रिपोर्ट पर पुलिस ने जांच शुरू की है।
प्रताप नगर पुलिस ने बताया कि बालेसर के गोदेलाई निवासी दौलाराम पुत्र गोरधनराम जाट ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका भाई आदूराम उर्फ अदित व उसके साथ रामूराम 2 फरवरी को गाड़ी पर कायलाना चौराहा की तरफ जा रहे थे। तब एक वर्ना कार में सवार होकर संतोड़ा निवासी किशनलाल पुत्र दुर्गाराम जाट, डोली झंवर का सुभाष विश्नोई, श्रीगंगानगर का नीतू जाट के अलावा एक महिला आदि आए। इन लोगों ने कार को रोककर उसके भाई आदूराम उर्फ अदित को जबरन कार में बिठाया और अपने साथ लेकर चले गए।
इसके बाद इन्होंने बंबोर की तरफ जाकर एक फिलिंग स्टेशन पर गाड़ी में डीजल भरवाया। वहां से एक होटल पर गए और शराब पीकर उसके भाई के साथ मारपीट की। होटल पर हवाई फायरिंग की गई। इसके बाद ये लोग नशे में धुत्त होकर गाड़ी को लेकर आगे निकल गए। नशे की हालत में उनकी कार एक दीवार से टकरा गई। कार क्षतिग्रस्त होने पर उन्होंने खुद ही कार को आग लगा दी।