राजस्थान हाईकोर्ट जोधपुर मुख्य पीठ में शुक्रवार को नव नियुक्त छह न्यायाधीशों को हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश इंद्रजीत महांती ने शपथ दिलाई। इसके साथ ही हाईकोर्ट में अब न्यायाधीशों की संख्या 27 हो गई है। हालांकि 23 पद फिर भी खाली रहेंगे। हाईकोर्ट में न्यायाधीशों के 50 पद स्वीकृत हैं।
दिसंबर को हाईकोर्ट जोधपुर मुख्य पीठ के नए भवन के उद्घाटन के बाद पहला मौका है, जब यहां नवनियुक्त न्यायाधीशों को शपथ दिलाई गई हैं। सुबह दस बजे चीफ जस्टिस ने कोर्ट में सबसे पहले न्यायाधीश देवेंद्र कच्छवाह को शपथ दिलाई। इसके बाद सतीश कुमार शर्मा, कुमारी प्रभा शर्मा, मनोज कुमार व्यास, रामेश्वर व्यास तथा चंद्रकुमार सोनगरा को शपथ दिलाई। ये सभी डीजे कैडर के न्यायिक अधिकारी हैं। हालांकि प्रभा शर्मा डीजे पद से रिटायर हो चुकी हैं।
नवनियुक्त जजों को दी बधाई
शपथ लेने के बाद चीफ जस्टिस महांती सभी जजों के साथ नए भवन के डोम के नीचे पहुंचे और यहां एक-एक कर सभी नवनियुक्त न्यायाधीशों का मामला पहनाकर स्वागत किया। बाद में उनके परिजनों व वकीलों ने भी नवनियुक्त जजों का स्वागत करते हुए बधाई दी। इसके बाद हाईकोर्ट के भवन के मेनगेट के आगे सभी जजों ने सामूहिक रूप से फोटो खिंचवाया। इसके बाद सभी नवनियुक्त जजों ने विभिन्न मामलों में सुनवाई भी की। चीफ जस्टिस इंद्रजीत महांती के साथ जस्टिस मनोज कुमार व्यास, वरिष्ठ न्यायाधीश संगीत लोढ़ा के साथ जस्टिस रामेश्वर व्यास तथा वरिष्ठ न्यायाधीश संदीप मेहता के साथ जस्टिस चंद्रकुमार सोनगरा ने खंडपीठ में सुनवाई की। जस्टिस देवेंद्र कच्छवाह, जस्टिस प्रभा शर्मा व रामेश्वर व्यास ने एकल पीठ के रूप में सुनवाई की। शपथ ग्रहण के दौरान जस्टिस संगीत लोढ़ा, जस्टिस संदीप मेहता, जस्टिस विजय विश्नोई, जस्टिस अरुण भंसाली, जस्टिस डॉ. पीएस भाटी, जस्टिस दिनेश मेहता, जस्टिस विनीत कुमार माथुर, जस्टिस मनोज कुमार गर्ग, जस्टिस अभय चतुर्वेदी सहित बड़ी संख्या में वकील व नवनियुक्त न्यायाधीशों के परिजन उपस्थित थे।